Rocky Rani Ki Prem Kahani का ट्रेलर आ चुका है. इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले दोनों ऐक्टर Ranveer Singh और ऐक्ट्रेस Alia Bhatt ने अपने सोशल मीडिया पर ट्रेलर को शेयर किया है. इसी के बाद से फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतेजार कर रहे है. वहीं फैंस को ट्रेलर में दोनों की केमिस्ट्री और कौमेडी के संयोजन को काफी पसंद भी कर रहे है. इस फिल्म में कई और हस्तियों ने भी एहम भूमिका निभाई है.
2 हफ्ते पहले आया था टीजर
बता दें कि फिल्म का टीजर 2 हफ्ते पहले ही आ गया था जिसके बाद सभी अभिनेताओं के फैंस फिल्म के रिलीज होने का इंतेजार कर रहे है. ट्रेलर के पहले सीन में आलिया भट्ट का क्रोधित रुप देखने को मिलता है. इसमें वह रणवीर सिंह यानि रोक्की पर चिल्लाती हुई नजर आती है. जिसपर लोगों का मानना है कि यह फिल्म में सिर्फ ओवरएक्टिंग की गई है. वहीं कुछ लोगों ने दोनों की कमेंस्ट्री को फ्लॉप भी घोषित कर दिया है.
25 साल पूरे होने की खुशी में बनी फिल्म
बता दें कि करण जौहर के फिल्मों में 25 साल पूरे होने की खुशी में इस फिल्म को बनाया गया है. और एक बार फिर Rocky Rani Ki Prem Kahani जैसी प्यार, केमिस्ट्री और कौमेडी का संयोजन लेकर बड़े पर्दे पर वापस आ रहे है. फैंस को उनकी ऐसी फिल्में काफी पसंद आती है. वहीं ट्रेलर के अनुसार फिल्म 28 जूलाई रिलीज होगी.
Ranveer Singh-Alia Bhatt ने शेयर किया था ट्रेलर
रणवीर सिंह ने आज ट्रेलर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “Let’s ‘switch’ this up a bit. ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का ट्रेलर आज आउट हो गया है.”वहीं आलिया ने भी इस फिल्म के ट्रेलर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “एक बार की बात है, एक था रॉकी और एक थी रानी… और ये है उनकी कहानी #RockyAurRaniKiiPremKahaani सिनेमाघरों में 28 जुलाई.”
सोमवार को जारी हुआ था पोस्टर
सोमवार को आलिया, रणवीर और करण ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर कर इस फिल्म के ट्रेलर की घोषणा की थी. घोषणा में बताया गया था कि Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani फिल्म का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म को करण जौहर (Karan Johar) ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में आलिया और रणवीर के अलावा शबाना आजमी, धर्मेंद्र और जया बच्चन भी हैं.