Urfi Javed अपने अतरंगी फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. हर बार वो कुछ ऐसा पहनकर कैमरे के सामने आ जाती हैं, जिसके बारे में किसी के दिमाग में खयाल भी नहीं आ सकता. फैंस जहां टीवी एक्ट्रेस के ड्रेसिंग सेंस को देखकर उनकी हिम्मत की दाद देते हैं तो वहीं दूसरी ओर कई लोग उन्हें जमकर ट्रोल भी करते हैं.
संस्कारी लुक में ढाया Urfi Javed ने कहर
लेकिन इस बार एक्ट्रेस का अतरंगी अंदाज नहीं बल्कि संस्कारी लुक खूब लाइमलाइट बटोर रहे है. एक्ट्रेस हाल ही में कुर्ते में स्पॉट हुईं जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. बता दें कि इस कुर्ते की कीमत हजारों में है. कीमत पर न जाए और उर्फी जावेद के इस लुक की बात करे तो वह काफी सुंदर लग रही थी. उन्हें इस लुक में सभी ने पहली बार देखा है. बता दें कि इस वायरल कुर्ते की हजारों में है. वहीं House Of Masaba की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार इसकी कीमत 12,000 रुपये है.
House of Masaba का Urfi Javed ने पहना कुर्ता
वहीं पपराजी विरल भयानी ने उर्फी जावेद का एक वीडियो पोस्ट किया है. उन्होंने बेहद खूबसूरत कुर्ता सेट में पहन रखा था. ये कुर्ता House Of Masaba का है. ये ब्रांड मशहूर सेलिब्रिटी डिजाइनर मसाबा गुप्ता है. नीना गुप्ता की बेटी मसाबा काफी मशहूर फैशन डिजाइनर हैं और कई सेलेब्स उनके डिजाइन किए हुए आउटफिट में नजर आ जाते हैं.
जानें लोगों ने क्या दी Urfi Javed पर टिप्पणी
इस वीडियो को लेकर लोग काफी कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा ‘आज कितनी प्यारी लग रही है.’ एक और ने लिखा ‘कपडों का नसीब खुल गया.’ अन्य यूजर ने लिखा ‘वाह इसके पास कपड़े भी हैं.’ बता दें कि उर्फी जावेद लाइमलाइट में बने रहने का एक भी मौका हाथ से जाने नहीं देती हैं. कभी अपने बयानों को लेकर तो कभी अतरंगी ड्रेसिंग सेंस को लेकर एक्ट्रेस हमेशा ट्रोल्स के निशाने पर आ जाती हैं. कई लोग ऐसे भी हैं जो उर्फी के फैंस कॉन्फिडेंस की तारीफ भी करते हैं.