आज हम आपको एक ऐसी कार के बारे में बताने जा रहे है कि उसको सस्ता समझकर बिलकुल भी नजरंदाज मत करिएगा । उस कार का नाम मारुति सुजुकी अल्टो 800 है । जिसको दिल्ली हरियाणा पंजाब के लड़के अपनी स्कूटर बेचके खरीद लेते है । क्योंकि दो पहिया वाहन से ज्यादा सुरक्षित है यह कार यह आपको बारिश बर्फबारी आदि से बचाती है ।
इस कार का आप उपयोग टैक्सी और हिल स्टेशन घूमने के लिए भी कर सकते हो । यह बहुत ही अच्छा एवरेज देती है । इसका माइलेज भी बहुत बढ़िया है । इसको आम लोग भी खरीद सकते है ।
वर्तमान जमाने में कार खरीदने का ट्रेंड बहुत चल चुका है । जिस वजह से करोड़ो लोग दिन प्रतिदिन कार खरीदते है । लोग अपनी स्टेटस या पोस्ट में तस्वीरे साझा करते है जिस वजह से लोगो को भी कार लेने का इंटरेस्ट जागता है । लेकिन अगर आप लोग भी कार खरीदने जा रहे है और आपका बजट कम है तो आप यह कार कम दामों में खरीद सकते है ।
बेहतर फीचर्स के साथ में और आपको ज्यादा सोचने की जरूरत भी नहीं है । आज हम आप सभी लोगो को एक ऐसी अनमोल कार के बारे में बताने वाले है जो इंडियन की टॉप कार में से एक है । यह भारत की जनता में लोकप्रिय भी है । यह भारत के हर दो घर छोड़कर एक व्यक्ति के पास है ।
इस वजह से इसका एक अलग क्रेज है । यह कार अच्छी फीचर्स के साथ साथ बहुत ही कम दामों में उपलब्ध है । इस कार को लोग बाग ज्यादातर लड़के अपनी स्कूटी या बाइक बेचकर खरीद लेते है । अगर आप इसको किस्तों में खरीदते है तो आपको हर महीने पता भी नही चलेगा और आपकी किसते आराम से चूक भी जायेगी ।
मारुति ऑल्टो 800 की लोकप्रियता के कारण इसकी कीमत बहुत ही कम है । यह मात्र 3 लाख 50 हजार रूपए से लेकर 5 लाख 50 हजार रूपए तक है । इस कार के चार मॉडल है । उसके नाम क्रमश: है , एसटीडी (ओ) , एल एक्स आई (ओ) , वि एक्स आई तथा वीएक्सआई प्लस यह मारुति सुजुकी अल्टो 800 का टॉप मॉडल है ।
इसमें सीएनजी किट के साथ साथ आपको अपटाउन लाल सिल्वर ग्रेनाइट ग्रे और सिल्की कलर के साथ साथ व्हाइट कलर भी मिलता है । जिसके वजह से यह कार के लुक में चार चांद लगा देता है ।