थार की तरह पहाड़ में चढ़ जाती है यह कार , लैंबोर्गिनी जैसी लगती है देखने में , स्कूटर बेच के भी ले सकते हो आप इसे

Photo of author

आज हम आपको एक ऐसी कार के बारे में बताने जा रहे है कि उसको सस्ता समझकर बिलकुल भी नजरंदाज मत करिएगा । उस कार का नाम मारुति सुजुकी अल्टो 800 है । जिसको दिल्ली हरियाणा पंजाब के लड़के अपनी स्कूटर बेचके खरीद लेते है । क्योंकि दो पहिया वाहन से ज्यादा सुरक्षित है यह कार यह आपको बारिश बर्फबारी आदि से बचाती है ।

इस कार का आप उपयोग टैक्सी और हिल स्टेशन घूमने के लिए भी कर सकते हो । यह बहुत ही अच्छा एवरेज देती है । इसका माइलेज भी बहुत बढ़िया है । इसको आम लोग भी खरीद सकते है ।

वर्तमान जमाने में कार खरीदने का ट्रेंड बहुत चल चुका है । जिस वजह से करोड़ो लोग दिन प्रतिदिन कार खरीदते है । लोग अपनी स्टेटस या पोस्ट में तस्वीरे साझा करते है जिस वजह से लोगो को भी कार लेने का इंटरेस्ट जागता है । लेकिन अगर आप लोग भी कार खरीदने जा रहे है और आपका बजट कम है तो आप यह कार कम दामों में खरीद सकते है ।

बेहतर फीचर्स के साथ में और आपको ज्यादा सोचने की जरूरत भी नहीं है । आज हम आप सभी लोगो को एक ऐसी अनमोल कार के बारे में बताने वाले है जो इंडियन की टॉप कार में से एक है । यह भारत की जनता में लोकप्रिय भी है । यह भारत के हर दो घर छोड़कर एक व्यक्ति के पास है ।

इस वजह से इसका एक अलग क्रेज है । यह कार अच्छी फीचर्स के साथ साथ बहुत ही कम दामों में उपलब्ध है । इस कार को लोग बाग ज्यादातर लड़के अपनी स्कूटी या बाइक बेचकर खरीद लेते है । अगर आप इसको किस्तों में खरीदते है तो आपको हर महीने पता भी नही चलेगा और आपकी किसते आराम से चूक भी जायेगी ।

मारुति ऑल्टो 800 की लोकप्रियता के कारण इसकी कीमत बहुत ही कम है । यह मात्र 3 लाख 50 हजार रूपए से लेकर 5 लाख 50 हजार रूपए तक है । इस कार के चार मॉडल है । उसके नाम क्रमश: है , एसटीडी (ओ) , एल एक्स आई (ओ) , वि एक्स आई तथा वीएक्सआई प्लस यह मारुति सुजुकी अल्टो 800 का टॉप मॉडल है ।

इसमें सीएनजी किट के साथ साथ आपको अपटाउन लाल सिल्वर ग्रेनाइट ग्रे और सिल्की कलर के साथ साथ व्हाइट कलर भी मिलता है । जिसके वजह से यह कार के लुक में चार चांद लगा देता है ।

Leave a Comment