पुलिसकर्मी पैसे ऐंठने के लिए भेजती थी कैदी को अपनी गंदी तस्वीरे, लोगो के पुलिसकर्मी की कमाई जानकर होश उड़े

बीते दिन एक ऐसा मामला लोगो के सामने आया है कि एक 25 साल की महिला जिसका नाम रेचल मार्टिन है । वह एक जेल में गार्ड के रूप में कार्यरत है । उनका उन्ही के जेल के एक 42 वर्षीय कैदी से अफेयर हो गया था । जिसका नाम रिमांड अब्राहम है । रेचल को अब्राहम का एक ऐसा राज पता था । जिसके बारे में किसी को पता नही था । लेकिन हैरान होने के वजह यह है कि उन्होंने किसी से यह बात के बारे में नहीं बताया था ।

आप सब लोग ने मूवीज में कभी न कभी यह जरूर देखा ही होगा कि पुलिस वाले खुद जेल में रहने वाले कैदियों को मोबाइल तथा अन्य चीज मुहैया कराते रहते है । और कैदी जेल से ही अपने काले कारनामे बरकरार रखते है ।और जेल से ही लोगो को धमकी और मरवाते रहते है । परंतु क्या यह सच मूच में होता है ? इसकी सच्चाई के बारे में तो कोई भी पक्के से दावा नहीं कर सकता है । क्योंकि अभी बीते दिन से एक बात की चर्चा बहुत हो रही है ।

यह मामला बिट्रेन का है । यहा की बात सुनकर आप हक्के बक्के हो जायेगे । बिट्रेन जैसे देश में जेल के अंदर से कैदी के पास से मोबाइल निकला है । परंतु इससे भी ज्यादा शर्मनाक चीज मिली है । उस कैदी के मोबाइल में महिला पुलिस कर्मी की बेहद अश्लील तस्वीरें मिली है ।

जिसने पुलिस प्रशासन के ऊपर उंगली खड़ी करदी है ।सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि रेचल मार्टिन जो कि जेल में गार्ड के रूप में नियुक्त है । उनका जेल के एक रेमंड अब्राहम नाम के व्यक्ति से संबंध था । रेचल मार्टिन ने काफी समय तक एक राज सभी से छिपाके रक्खा ।

उन्होंने कुछ समय पहले रेमंड को एक स्मार्ट फोन दिया था । जो उसके पास से जेल की टीम ने बरामद किया है । खास बात तो यह है कि उसके मोबाइल से पुलिस कर्मी की गंदी तस्वीरे सामने आई है ।

जिसे देखकर जेल प्रशासन ने कड़ी करवाई की है ।जेल प्रशासन को जब पता चला कि पुलिस कर्मी रेचल ने पैसे के बदले में कैदी रेमंड अब्राहम को अश्लील तस्वीरें भेजती थी । जब बरामद मोबाइल चेक किया गया तो उसमे कई सैकड़ा गंदी तस्वीरे मिली है और वह पुलिसकर्मी अन्य महिलाओ की तस्वीरे भी कैदी को भेजती थी ।

ब्रिटेन के एक जजी में यह मामला आया है जिसमे पता चला है कि कैदी और पुलिस कर्मी का रिश्ता बीते दो साल से चल रहा था । चेचल रेमंड से लाखो रुपए ऐंठती थी । टोटल हिसाब हुआ है तो उस महिला ने 15 लाख रुपए उन सारी तस्वीरों के बदले में लिए है ।

Leave a Comment