यह मामला दक्षिणी सुमात्र के सिबालोग नामक शहर का है । जहा से एक आश्चर्य में डालने वाली घटना सभी के सामने आ रही है । जहा पर 25 वर्षीय लड़की ने अपने ही प्यार को जो की उनका प्रेमी है । उसकी आयु 30 बर्ष के लगभग है ।
उन पर जानलेवा वार कर उन्हें मारने की कोशिश की है । जिसकी सूचना पुलिस को मिलने पर पुलिस ने उसे अपनी कस्टडी में ले लिया है । जिससे बहुत सी सच्चाई का पर्दा फाश हुआ है ।
यह मामला 27 फरवरी का बताया जा रहा है ।हालाकि दुनिया में कई सारे ऐसे लोग है जिनकी प्यार में मिशाल दी जाती है । सकारात्मक लोगो का मानना है कि प्यार वो करते है ।
जिनका दिल साफ साफ और सच्चा होता है । परंतु कुछ नकारात्मक लोग प्यार को सिर्फ फरेब और समय बिताने का साधन मानते है ।
कुछ लोग प्यार सिद्दत से करते है । परंतु कुछ लोग उपयोग करके छोड़ देते है । ऐसा ही कुछ बीते दिनों हुआ है । कि 25 वर्षीय लड़की अपने 28 वर्षीय प्रेमी से बहुत प्यार करती थी । तो उन लोगो के शारीरिक संबंध भी बन चुके थे ।
परंतु बीते कुछ महीने से उसका प्रेमी उसे उन विडियो की धमकी देने लगा । जिसे उन दोनो ने अकेले में बनाए थे । जिस जुर्म की सजा देने के लिए प्रेमिका ने कानून का साथ न ले कर । खुद ही उसे सजा देने की योजना बना ली थी ।
इससे मिलता जुलता मामला एक बियतनाम से सामने आया था । जिसमे एक लड़की ने अपने बॉय फ्रेंड के साथ ऐसा कर दिया है । कि कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहे है तो कुछ उनके बारे में गलत कह रहे है ।
क्योंकि उनका प्रेमी उन्हे भी काफी समय से धमकी दे रहा था । और बार बार अपनी प्रेमिका को फोर्स कर रहा था । जिस वजह से प्रेमिका ने गुस्से में आकर उसे गुप्त अंग को काट दिया है ।
जिससे उस लड़के की गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया । और पुलिस ने महिला को कस्टडी में लेकर पूछताछ चालू कर दी है । जिससे सभी बातों का खुलासा हुआ है ।