कियारा के साथ बीतो साल तक रिलेशनशिप में रह रहे सिद्धार्थ के साथ कियारा ने रचाया शादी का प्लान तो कुछ दिनों पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी संपन्न हुई थी । इन दोनो को साथ देखकर भड़क उठी थी आलिया भट्ट तो उन्होंने आरोप लगाना स्टार्ट कर दिया था सिद्धार्थ पर । सिद्धार्थ अपने करियर में सफल रहे है वह आलिया के साथ अपनी फर्स्ट बॉलीवुड मूवी स्टूडेंट ऑफ द ईयर में दोनो ने साथ में ही काम किया था । तभी दोनो एक दूसरे के साथ रिलेशन शिप में आए थे । लेकिन आप सब जानते ही है फिल्म जगत के सितारों का रिलेशन ज्यादा दिन तक चलता कहा है । बीते सालों आलिया भट्ट की शादी रणवीर से हो गई थी । उनका अब एक बेबी भी है । सिद्धार्थ थोरी रोमांटिक प्रकृति के इंसान है तो आलिया ने मजाक में इल्जाम लगाते हुए कह दिया की अपने आप पर सुधार करे। तो सिद्धार्थ की वाइफ यानी कियारा ने जवाब देते हुए कहा कि सिद्धार्थ हमारे लिए बहुत लॉयल है और मुझे बहुत विश्वास है उन पर और में यह आशा करती हूं कि वह अब ये सब नही करेगे । मजाक में सिद्धार्थ के कैरेक्टर में इल्जाम लगाया था आलिया ने ।
आलिया भट्ट ने नहीं छिपने दी सिद्धार्थ की गंदी बात , वरुण भी बोल पड़े सच –

सिद्धार्थ और कियारा अपने रिलेशनशिप और शादी के चलते काफी चर्चाओं में रहे है । लेकिन अब आलिया और वरुण की बातों से फिर से वह चर्चा में आ गए है । यह बात है स्टूडेंट ऑफ द ईयर मूवी के समय की जब ये लोग साथ में काम कर रहे थे । तो आलिया और वरुण को पता था इस बारे में तो पहले आलिया बोल रही थी । परंतु उनका साथ देते हुए वरुण ने भी इस सच से किया था पर्दाफाश यह थी वह बात । चलो हम आपको बताते है की क्या थी वह बात जिसके बारे में जानते थे आलिया और वरुण ।