स्वयं से 10 साल छोटे भारत के मास्टर ब्लास्टर को देखकर, हवाई अड्डे में हो गया था प्यार और दे चुकी थी अपना दिल

Photo of author

खुद से 10 साल छोटे क्रिकेटर को देखकर एयरपोर्ट पर दिल दे चुकी थी डॉक्टर अंजली , हुलिया बदलकर पहुंची थी सचिन तेंदुलकर के घर, बचपन में ही मास्टर ब्लास्टर को मिल गया था उनको अपना पहला प्यार । हवाई अड्डे में डॉक्टर साहिबा ने देखकर पहली नजर में गुमावदार बाल वाले लड़के से प्यार कर बैठी थी ।

कम उम्र में सबके दिलो में राज करने वाले क्रिकेट के महान खिलाड़ी मास्टर ब्लास्टर को अपना पहला प्यार 17 साल की उम्र में मिल गया था ।

मास्टर ब्लास्टर से मिलने के लिए एक दिन अंजली बहुत बेकरार थी , हुलिया बदलकर पहुंची थी सचिन के घर सचिन तेंदुलकर का ही था आइडिया जिस वजह से वह अपने घर बालो से भी मिला सके और स्वयं भी अंजली जी से मिल सके लेकिन इस प्लानिंग को उनकी स्वयं की भाभी ने उन्हे रंगे हाथों पकड़ लिया था ।

अपनी हुनर की दम में अपने क्रिकेट करियर में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट पिच के साथ साथ वह अपने जीवन में भी बहुत सफल रहे है । उनकी लव लाइफ बचपन से ही स्टार्ट हो गई थी । उनकी लव स्टोरी बहुत ही दिलचस्प थी क्युकी उनकी पार्टनर अंजली उनसे 10 साल उम्र में बड़ी थी ।

यह लव स्टोरी में काफी अंतर था । पहली नजर में डॉक्टर अंजली ने उन्हें एयरपोर्ट में देखा और उनसे प्यार कर बैठी थी । उन्होंने सचिन से दिल की बात कही लेकिन उस समय सचिन की उम्र बहुत कम थी तो वह शर्मा के बहा से निकल गए ।

फिर इस प्रकार वह सचिन की दीवानी हुई की फिर उन्होंने सचिन का कभी पीछा नही छोड़ा और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर को आखिर कार अंजली से प्यार हो गया । और वह आज एक अच्छे जीवनसाथी है ।

अंजली मेहता ने सचिन तेंदुलकर को पहली बार 1989 में हवाई अड्डे में देखा था । सचिन ऑस्ट्रेलिया से मैच सीरीज खेल के आ रहे थे । और अंजली मेहता अपनी मामी को लेने गई थी । सचिन उस तुम नाबालिग थे और सुंदर थे तो अंजली मेहता के दिल के तार उनसे ऐसे जुड़े की फिर कभी अलग ही नहीं हुए ।

अंजली मेहता ने अपने एक इंटरव्यू में बताया है कि उनको सचिन से पहले ही नज़र में प्यार हो गया था । उन्होंने ये भी बताया था की जब उन्होंने सचिन को पहली नजर में देखा था तो वो यह नहीं जानती थी कि ये क्रिकेटर है ? ये कौन है ? आदि । और उन्होंने सचिन से इसलिए प्यार नही किया था की सचिन एक सितारे है । उन्हें सचिन अचानक पसंद आ गए थे ।

वह सचिन को देखकर इतना एक्साइटेड हो गई थी कि अपनी मामी को लेने आई थी और ले जाना ही भूल गई और सचिन को देखने के लिए भी मैं खड़ी हो गई और उनकी जब बाहर निकलना हुआ तो उनके पीछे दौड़ पड़ी और सचिन सचिन चिल्लाने लगी और उन्होंने बहुत रोकने की कोशिश की सचिन ने पीछे मुड़कर देखा तू एक लड़की उनका बार-बार नाम लेकर बुला रही थी तो उनको बहुत शर्म आई । मास्टर ब्लास्टर के तीन भाई भी थे और वह सब हंसने लगे और सचिन शर्माते हुए अपने घर की तरफ कार से चले गए ।

अंजली मेहता ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि कि मैंने सचिन का फोन नंबर पता करने की बहुत कोशिश की और उन्हें अंत में उनका नंबर मिल भी गया और उनकी किस्मत बहुत अच्छी रही थी उनका फोन मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ही उठाया और बात की तू अंजलि ने बोला कि मैं अंजली बोल रही हूं ।

मैने आपको हवाई अड्डे में देखा था आप बहुत मुझे पसंद आ गए हों तो बातों बातों में उन लोगों की बातें होने लगी फिर उनकी प्रेम कहानी की स्टार्टिंग हो गई ।

Leave a Comment