रोहित शर्मा हुये नाराज , कहा चोटिल होकर भी मार रहा हूँ शतक

Photo of author

आज के समय में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जो कि रोहित शर्मा को मैं जानता हूं रोहित शर्मा ना सिर्फ भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं बल्कि भारत के सलामी बल्लेबाज है जिन्होंने अकेले दो बार दोहरा शतक मारा है वह भी वनडे में और वनडे में सर्वाधिक स्कोर उनके नाम आज है।

 आज के समय में उनके चाहने वालों की संख्या करोड़ों में  है। रोहित शर्मा जहां भी कर जाते हैं उनके फैंस उनके  पीछे आते है ।रोहित शर्मा का ऑटोग्राफ पाने के  लिए दिन रात उनके फैंस उनका इंतेज़ार करते हैं ।

रोहित शर्मा आज के समय में भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे पावरफुल पर्सन भी है क्योंकि वह भारतीय टीम के कप्तान हैं और सभी खिलाड़ियों उनकी बात मानते हैं ।लेकिन काफी समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे रोहित शर्मा की कुछ समय से  आलोचना  बहुत ज्यादा हो रही थी। 

जैसे कि आप सभी को मालूम है कि रोहित शर्मा विराट कोहली के बाद भारतीय क्रिकेट कप्तान बने थे लेकिन रोहित शर्मा को लेकर बहुत से लोग उनकी आलोचना कर रहे थे ।रोहित शर्मा ने 2020 से एक भी शतक नहीं लगाया  था जिस वजह लाखो लोग  के  रोहित शर्मा की आलोचना कर रहे थे ।कई बड़े  दिग्गज क्रिकेटर  भी रोहित शर्मा की काफी समय से आलोचना कर रहे थे।

 कुछ लोग कह रहे थे कि रोहित शर्मा का करियर खत्म है लेकिन हाल ही में हुए भारतीय न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच में रोहित शर्मा ने अपने सभी आलोचकों को कोटा का जवाब दे दिया है 

दरअसल भारत और न्यूजीलैंड के बीच हाल ही में वनडे सीरीज खत्म हो गई है जिसकी तीसरे ODI मैच में रोहित शर्मा ने शतक मारकर सबको जवाब दे दिया है।  रोहित शर्मा  ने  एक इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने  भले ही  3 साल  में एक ही शतक मारा हो लेकिन 3 साल  में वो सिर्फ 12 वनडे खेले हैं अगर वह और ज्यादा वनडे मैच खेलते तो और भी ज्यादा शतक मारते हैं। 

रोहित शर्मा ने कहा कि 2020 में लॉकडाउन लगा हुआ था जिस कारण से सब कोई घर मे बंद थे और साथ मे वो  चोटिल भी रहा जिस कारण से कई मैच में अनुपस्थित रहा ।

रोहित शर्मा ने आगे बात करते हुये कहा कि पिछले  साल से ट्वेंटी- ट्वेंटी खेल रहे है जिसमे सूर्य कुमार का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है । मेरी नज़र में वर्तमान समय में अगर कोई सबसे  अच्छा बल्लेबाज है तो वो सूर्य कुमार यादव है क्योंकि उन्होंने पिछले मैचों में  शतक मारे है वैसा शायद ही किसी अन्य खिलाड़ी ने किया हो । रोहित शर्मा ने विराट कोहली और शार्दूल ठाकुर की भी तारीफ करते हुये कहा कि आप सबने मैच के समय देखा होगा की कैसे दोनो ने मिलकर न्यूज़ीलैंड के कप्तान टॉम लोथम  को आउट करने की योजना बनाई और उसमे सफल भी हो हुये ।  रोहित ने बताया कि ये पूरी योजना विराट कोहली , शार्दूल ठाकुर और हार्दिक पंड्या की थी।

रोहित शर्मा  शुभमन गिल की तारीफ करते हुये कहा कि    वो भले ही एक युवा क्रिकेटर है लेकिन उन्होंने जो खेल इस सीरीज में दिखाया है वो काबिले तारीफ है ।  वही जब रोहित शर्मा से पूछा गया की इस सीरीज के जीतने के साथ ही भारत ODI रैकिंग के शीर्ष पा आ चुका है तो इसका जवाब में रोहित शर्मा ने कहा कि उन्हें रैंकिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि इस सीरीज से पहले हम चौथे नम्बर पर थे जबकि हमने एक सीरीज भी नहीं हारी थी।

Leave a Comment