रणवीर कपूर लड़कपन में हो गए थे किंग खान के यह किरदार को देखकर फैन , आदित्य चोपड़ा के द्वारा निर्मित मूवी को देखा था 19 बार , रोमांटिक हीरो बनने की यह थी वजह

Photo of author

बॉलीवुड में कपूर खानदान का हमेशा ही राज रहा है । लोग कपूर को हमेशा से ही बॉलीवुड से जोड़ते आए है । रणवीर कपूर बचपन से ही कपूर खानदान के बहुत ही लाड़ले रहे है और रहे भी क्यों न यह इकलौते थे ।

इनकी बचपन से ही अभिनय में रुचि थी । और यह बचपन से ही रोमांटिक थे । लेकिन इन्होंने किंग खान की एक मूवी देखी जिसका निर्देशन आदित्य चोपड़ा ने किया था । उससे इनका शौक बढ़ गया और इन्होंने ठान लिया कि अब वह रोमांटिक हीरो ही बनेंगे ।

हम आपको विस्तार से इस बारे में बताते है । आप हमारे साथ आर्टिकल में बने रहिए – आदित्य चोपड़ा की फर्स्ट मूवी दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे यह उस टाइम की सबसे ज्यादा रोमांटिक मूवी थी । वह उस जमाने में सुपरहिट हुई थी ।

इसी मूवी में किंग खान का किरदार देखकर रणवीर बहुत इंस्पायर हुए थे । और उन्होने ठाना था कि वह भी शाहरुख की तरह रोमांटिक मूवी में अभिनय करेंगे । यह आदित्य चोपड़ा ने पहली मूवी की थी उनको ज्यादा अनुभव भी नही था । लेकिन उनके अंदर यश चोपड़ा की का खून था । तो उन्होंने उन से हटकर मूवी में नया ट्रेंड लाया था ।

रणवीर शाहरुख खान के फैन भी इसी मूवी के बाद बन गए थे । और शाहरुख भी इसी मूवी के जरिए लोगो के दिलो में छा गए थे । यह फिल्म भी सिनेमा घरों से जाने का नाम नहीं ले रही थी । रणवीर ने खुद अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने 19 बार मूवी देखी थी । उस समय रणवीर छोटे थे मात्रा 12 साल के ही थे ।

Leave a Comment