फिल्ममेकर विपुल शाह की ‘The Kerala Story’ देश के कौने कौने से खूब वाहवाही बटोर रही है. लेकिन विवादों से घिरी इस फिल्म को एक्टर Naseeruddin Shah अलग नजरिए से देख रहे हैं. उनका कहना है कि यह फिल्म एक खतरनाक TREND है. इस फिल्म को उन्होंने न ही देखा है न ही देखना चाहते है.
‘खतरनाक TREND’ है. न देखी है, न देखूंगा- Naseeruddin Shah
नसीरुद्दीन शाह का कहना है कि ‘अफवाह’, ‘भीड़’ और ‘फराज़’ जैसी बेहतरीन फिल्मों ने बॉक्स-ऑफिस पर दम तोड़ दिया. लेकिन ‘द केरल स्टोरी’ जैसी फिल्म बड़े पर्दे पर धमाल मचा रही है. उनका कहना है कि लोग इस फिल्म को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं, लेकिन ना तो उन्होंने अभी तक इस फिल्म को देखा है और न ही उन्हें देखने का मन है.
The Kerala Story को नसीरुद्दीन शाह ने बताया सरकार की साजिश
नसीरुद्दीन शाह ने आगे इस ट्रेंड को जर्मनी के नाजीवाद से जोड़ा. उनका कहना है कि हिटलर के समय में सरकार या नेता फिल्ममेकर्स से अपने ऊपर फिल्में बनवाते थे, जिसमें उनकी तारीफ होती थी और दिखाया जाता था कि सरकार ने देश के लोगों के लिए क्या-क्या किया है. इस वजह से कई फिल्ममेकर जर्मनी छोड़कर हॉलीवुड चले जाते थे और वहां फिल्में बनाते थे. वही चीज अब यहां हो रही है.
विवादों से घिरी है फिल्म
बता दें कि अदा शर्मा स्टारर फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की कहानी दमदार होने के बावजूद रिलीज से पहले से ही चर्चा में है. रिलीज के कई हफ्ते बीत जाने के बाद भी इस फिल्म को लेकर तरह-तरह के चर्चे होते रहते हैं. हालांकि विवादों के बावजूद इस फिल्म को दर्शक पसंद कर रहे हैं. कई लोग इस फिल्म को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहे हैं, लेकिन एक्टर कमल हासन और कोलकाता के फिल्ममेकर अनिक चौधरी ने इसे ‘प्रोपेगेंडा फिल्म’करार दिया है, जिस वजह से सोशल मीडिया पर इनकी खूब आलोचना हो रही है.
अनुराग कश्यप के बिगड़े ‘द केरल स्टोरी’ के लिए बोल
इससे पहले अनुराग कश्यप ने एक न्यूज पोर्टल से खास बातचीत में कहा कि आज के दौर में कोई भी राजनीति से बचा नहीं है. सिनेमा का आज के वक्त में गैर-राजनीतिक होना बहुत मुश्किल है. द केरल स्टोरी जैसी बहुत सारी प्रोपेगेंडा फिल्में बनाई जा रही हैं. मैं किसी भी चीज पर बैन लगाने के खिलाफ हूं लेकिन अपनी बात पर मैं अड़ा हूं कि ये मूवी वाकई एक प्रोपेगेंडा फिल्म है.
कमल हासन ने बताया था प्रोपेगैंडा फिल्म
वहीं अनुभवी अभिनेता कमल हासन, जो IIFA 2023 में भारतीय सिनेमा पुरस्कार में उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त करने के लिए अबू धाबी में हैं, ने शनिवार को ‘द केरल स्टोरी’ के चल रहे विवाद पर प्रतिक्रिया व्यक्त की. मीडिया से बातचीत के दौरान कमल हासन ने फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि मैंने आपको बताया, यह प्रचार फिल्म है, जिसके मैं खिलाफ हूं. यह काफी नहीं है अगर आप लोगो के रूप में सिर्फ नीचे की तरफ सच्ची कहानी लिखते हैं.
पढ़े ANURAG KASHYAP के THE KERALA STORY पर बिगड़े बोल, कहा- ये प्रोपेगेंडा फिल्म है