राजस्थान को गोल्ड मेडल जिताकर कविता बन गई प्रथम महिला साइक्लिस्ट , राष्ट्र का किया नाम

Photo of author

दुनिया में राजस्थान का नाम रोशन करने वाली कविता जिन्होंने साइकिल रेस में स्वर्ण पदक जीतकर गोल्ड मेडल हासिल किया है । जिससे वह प्रथम महिला साइक्लिस्ट बन चुकी है ।

कविता राजस्थान के मशहूर शहर बीकानेर के समीप वरसिंहपुर गांव की है । इन्होंने कई वर्षो से लगातार रिकॉर्ड बनाया है । इन्होंने लगातार तीन वर्षो से हर एक टूर्नामेंट में मेडल पाया है । वह दिन भर साइकिल का अभ्यास करती थी जिससे उन्होंने अपनी मेहनत से हासिल किया है ।

अभी बीते दिन पहले ही उन्होंने ऑल इंडिया रोड इंटर यूनिवर्सिटी जो कि औरंगाबाद में स्थित एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त करके अपने गांव को गौरवान्वित किया है ।

लोगो का कहना है कि जो लोग मेहनत करते है उनको ही मंजिल हासिल होती है। जो लोग दुनिया से बहाने बनाते है उनको कुछ हासिल नहीं होता है । कविता जी ने मेहनत करके इस बात को चरितार्थ कर दिया है । राजस्थान के बीकानेर जिले की प्रथम महिला साइक्लिस्ट बन कर अपने गांव का नाम रोशन किया है ।

इन्होंने सीनियर में गोल्ड मेडल जीत के लोकप्रियता हासिल भी कर ली है । इनके गांव के लोगो का कहना है कि कविता दिन रात एक करके मेहनत करती थी । कविता ने जितने टूर्नामेंट्स में हिस्सा लिया है । उसमें सबमें बेहतर प्रदर्शन किया है ।

इनके हौसले बहुत ज्यादा बुलंद थे । इनको कहके नही करके दिखाना था । यह सानिया मिर्जा,पीवी सिद्धू,,साक्षी मालिक जैसी हस्तियों के साथ लिस्ट में नाम आ गया है ।

साइक्लिस्ट कविता ने अपने एक इंटरव्यू में बताया है कि 2019 में उनकी साइकिल चलाने के दौरान गिर जाने में दांत टूट गए थे । और उनका लिप्स भी फट गया था । इस दुर्घटना के बाद उन्होंने सर्जरी करवाई । इनको इनके कोच ने बहुत मनोबल मजबूत किया । जिससे उन्हें प्रथम महिला साइक्लिस्ट बनने का मौका मिला ।

Leave a Comment