JNU PG Admission 2023: जो छात्र लंबे समय से JNU PG में Admission लेना चाहते हैं उनके लिए यूनिवर्सिटी की तरफ से खास सूचना है। दरअसल जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, यानी की JNU में आज 10 अगस्त, 2023 को पोस्ट ग्रेजुएशन, पीजी प्रोगाम में हो रहे दाखिलों के रजिस्ट्रेशन विंडो को बंद कर देगा।
ऐसे में जिन छात्रों ने अभी तक पंजीकरण यानी की रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है, वे जल्द से जल्द जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट jnu.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि JNU के आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, आवेदक वेबसाइट https://jnuee.jnu.ac.in पर लॉग इन कर सकते हैं और एनटीए आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके फॉर्म भर सकते हैं। पात्रता मानदंड और अन्य विवरण की जांच स्टूडेंट्स आवेदन पत्र भरने से पहले जेएनयू ई-प्रॉस्पेक्टस 2023-24 में की जांच पोर्टल कर सकते हैं। इसके अलावा, फॉर्म भरने के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि यूनिवर्सिटी की तरफ से 17 अगस्त 2023 को पहली मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।
JNU Admission 2023: जेएनयू के पीजी प्रोगाम में ऐसे लें एडमिशन
जेएनयू के पीजी प्रोगाम में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट jnu.ac.in या jnuee.jnu.ac.in पर जाएं।
वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने सबसे पहले एक लिंक नजर आएगा। जिसपर लिखा होगा कि लिखा, “सीयूईटी पीजी-2023 के माध्यम से आवेदन पत्र”।
इसी क्लिक करने के बाद आप अपनी सारी डिटेल्स भरें जो जो एडमिशन के लिए मांगी गई हैं। डिटेल भरने से आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
तो बस अब लॉग इन करके वेबसाइट पर मांगी गई सारी जानकारी भर दें, साथ ही शुल्क का भुगतान भी कर दें।
इन सारे स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप अपना एडमिशन फॉर्म जमा कर दें।
आप चाहें तो एडमिशन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं।