IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन का 67वां लीग मुकाबला है। जो आज दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। आपको बता दे यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। एक ओर जहां दिल्ली कैपिटल्स पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स को प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए किसी भी परिस्थिति में इस मैच को जीतना होगा।
जानिए पॉइंट्स टेबल पर कौन-सा रहेगा टीमों का स्थान
बता दें, चेन्नई सुपर किंग्स अपने पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 6 विकेट से हारी थी। अगर बात पॉइंट्स टेबल की करें तो सीएसके पॉइंट्स टेबल में 15 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ 15 रनों से जीत हासिल की थी। इसके साथ ही दोनों टीमों के बीच आईपीएल के इस सीजन में यह दूसरी बार भिड़ंत देखने को मिल रही है। पिछले मैच में चेन्नई ने 27 रनों से मुकाबला जीता था।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल इतिहास में अब तक दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 28 बार भिड़ंत देखने को मिल चुकी है। जिसमे से चेन्नई ने इसमें से 18 मुकाबलों में जीत हासिल की है तो दिल्ली की टीम सिर्फ 10 मुकाबलों को अपने नाम कर सकी है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स- डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), रिली रोसू, अक्षर पटेल, अमन हकीम खान, यश ढुल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, इशांत शर्मा, खलील अहमद।
चेन्नई सुपर किंग्स- रुतुराज गायकवाड़, डीवोन कॉनवे, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर, कप्तान), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्ष्णा।