कैसे करें एलोवेरा जेल का इस्तेमाल, मिलता है ज्यादा फायदा

Photo of author

हमारे आयुर्वेद में एलोवेरा का इस्‍तेमाल लंबे समय से किया जा रहा है. इसका इस्‍तेमाल स्किन केयर से लेकर हेयर केयर में भी काफी पॉपुलर है. तो अगर आप भी बालों की समस्या से परेशान हैं तो कई परेशानियों को एलोवेरा का इस्तेमाल करके ठीक किया जा सकता है. अगर आपके सिर में डैंड्रफ है और बालों की जड़ों में हमेशा खुजली होती रहती है तो आपको एलोवेरा जेल का इस्‍तेमाल जरूर करना चाहिए. एलोवेरा जेल में फैटी एसिड की मात्रा पाई जाती है, जो हर तरह की इंफ्लेमेशन को भी कम करता है. यही नहीं, इसी के साथ एलोवेरा जेल एक्‍स्‍ट्रा सीबम के प्रोडक्शन को भी कम करता है और बालों को सॉफ्ट, शाइनी और हेल्दी बनाता है. एलोवेरा में विटामिन सी, ई और ए पाया जाता है जो बालों लबा करने में मदद करता है. आज आपको बताएंगे कि एलोवेरा का इस्तेमाल किस तरह करना ज्यादा फायदेमंद है.

एक्सपर्ट के अनुसार अगर आप सूखे बालों में ताजा एलोवेरा जेल लगाएं तो आपको इसके अधिक फायदे मिलते है.इसके लिए आप ताजा एलोवेरा के पत्ते काट लें और इसे साफ कर लें. इसके बाद आप एलोवेरा को एक चाकू की मदद से उसकी ऊपरी सतह छीलकर अलग कर लें. अब इसके बीच मौजूद जेल को चम्मच की मदद से कटोरी में रखें. आप बालों की जड़ों में इस जेल को डायरेक्ट लगाती जाएं. जब सारे बाल और जड़ों में ये लग जाए तो बालों को बांधकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें. इसके बाद माइल्‍ड शैंपू से बालों को धो लें. आप चाहें तो इसे कोकोनट ऑयल, जोजोबा ऑयल आदि के साथ भी बालों में लगा सकते हैं. आप सप्ताह में दो दिन ऐसा करें तो इसका फायदा तेजी से दिखेगा.

एलोवेरा के फायदे

अगर आप नियमित रूप से एलोवेरा जेल बालों में लगाएं तो इससे बालों तो आपके बालों की चमक बढ़ जाती है, इसके साथ बाल मजबूत बनेंगे. यही नहीं,अगर आपके सिर में खुजली होती है,तो एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करने से आपको राहत मिलेगी. इसके अलावा बाल हेल्‍दी बनेंगे, बालों की ग्रोथ तेज होगी और बाल लंबे होंगे. यह ऑयली बालों की समस्या को भी ठीक करता है और सीबम प्रोडक्‍शन को कंट्रोल करता है. यह हेयर फॉल को रोकता है और बालों को रिपेयर करने का काम भी करता है. हालांकि इसके इस्‍तेमाल से पहले आपको एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लेना चाहिए.

नोट- इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

Leave a Comment