आज से 13 साल पहले दोनो विदेश में रह कर करते थे पढ़ाई , साथ में पढ़ते पढ़ते हुआ था दोनो को प्यार । दोनो लोग काफी टाइम तक रह चुके है । काफी समय के बाद दोनो ने एक दूसरे से शादी करके पवित्र रिश्ते में बंध गए है । भारतीय लड़का एम बी ए की पढ़ाई करने पेरिस गया था ।
चीन की लड़की के साथ हो गई दोस्ती फिर भारतीय लड़के ने उसको इंग्लिश में बोलते हुए कहा क्या बनोगी मेरी गर्ल फ्रेंड तो चीन की लड़की कर बैठी थी प्यार । फिर दोनो ने काफी लंबे वक्त से डेट कर रहे कपल ने बीते दिन एक दूसरे से शादी कर ली है ।
यह दोनो अपनी लव लाइफ के वजह से काफी चर्चा में आ गए थे । यह अपने यूट्यूब चैनल में अक्सर अपनी लव लाइफ के बारे में विडियो और तस्वीरे खींचते नजर आते है । यह दोनो पति पत्नी वर्तमान में जर्मनी देश में रह रहे है ।
अभी बीते दिनों इन दोनो कपल ने अपने यूट्यूब चैनल में एक वीडियो बनाके शेयर किया है । जिसमे उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़ी चीजों के बारे में बताया है । चीनी लड़की चाइना के बीजिंग की रहने बाली है उसका नाम सैंडी है । और भारतीय नागरिक अवि हरियाणा के रहने वाले है ।
अवि ने अपने यूट्यूब वीडियो में बताया है कि वह इंडिया के काफी राज्यों से पढ़ाई करके पेरिस गए थे । और उसी प्रकार सैंडी ने बताया है कि वह बीजिंग शहर से पढ़ाई करके पेरिस गई थी । जिस वजह से दोनो पेरिस में मिले और दोस्ती हुई फिर प्यार हुआ और किस्मत ने दोनो को मिला दिया और उनकी शादी हो गई है ।
अब वह काफी टाइम से जर्मनी में रहकर जॉब करते है और एक अच्छी लाइफ जी रहे है । वह दोनो वीडियो में एक दूसरे के साथ बहुत ही खुश और आनंद में नजर आते है ।
सैंडी और अवि दोनो साथ में दुबई,चीन और इंडिया में कई तस्वीरें साझा की है । जिसमे वह दोनो बहुत ही सुंदर लग रहा है । दोनो एक दूसरे से बहुत प्यार करते है और साथ ही साथ एक दूसरे की बहुत फिकर करते है ।
लोगो इनके प्यार की मिसाल देते है और कहते है कि प्यार कोई जाति,मजहब,धर्म ,देश नही देखता । प्यार होता है तो बस हो जाता है । अवि ने जब पहली बार सैंडी को प्रपोज किया था तो एक गाना के जरिए कहा था । वह गाना यह था कि क्या बनोगी मेरी गर्ल फ्रेंड तो सैंडी ने तुरंत हां कर दी थी । और एक सच्ची प्रेम कहानी को सफलता दी ।