बार -बार होता है सिर में दर्द , हो सकता है गंभीर बीमारी का इशारा

Photo of author

हमारे खराब लाइफ स्टाइल की वजह से लोगों के बीच सिरदर्द एक आम समस्या बन चुकी है. क्योंकि इसमें पता नहीं होता क्या करें जो सिर दर्द फटाक से ठीक हो जाए. खासकर वैसे सिरदर्द जो एक टाइम के बाद आपकी लाइफस्टाइल का हिस्सा बन जाए और इस की वजह से आपका मूड खराब रहने लगता है. तो अगर आपको भी ऐसा सिरदर्द होता तो ये आपको मुश्किल में डाल सकते हैं. कुछ सिरदर्द में यह भी होता है आराम करने के बाद वह एकदम से ठीक हो जाते हैं. लेकिन कुछ सच में बेहद गंभीर होते हैं. इसके कई कारण हो सकते हैं. एक्सपर्ट के मुताबिक सिरदर्द से होने वाली दिक्कतें सिर या चेहरे पर साफ दिखाई देती है, जिसे आमतौर पर सुस्त-दर्द कह सकते हैं. सिर दर्द कई तरह से हो सकता है. लेकीन अगर आप सिरदर्द को हलके में लेते है तो ऐसा करना गलत होगा. सिर में किस जगह दर्द हो रहा है, किस वक्त में हो रहा है इसे हमेशा गंभीरत से लेना चाहिए. डॉक्टर के अनुसार दर्द के स्थान के आधार पर सिरदर्द कई प्रकार के हो सकते हैं.

स्ट्रेस में होने वाले सिरदर्द

अगर आप को भी स्ट्रेस में सिरदर्द होता है , तो यहा ध्यान दि जीए . स्ट्रेस में सिरदर्द

आम तौर पर एक लंबे समय तक दर्द का कारण बनता है, जो सिर के चारों ओर होता है.

 

माइग्रेन सिर के दर्द

बहुत सारे ऐसे लोग होते जिनको माइग्रेन वाला सिर दर्द होता है. आप को बता दे की माइग्रेन में सिर में तेज दर्द होता है और यह दर्द सिर के एक तरफ ज्यादा होता है. माइग्रेन में होने वाले दर्द के साथ-साथ यह भी दिक्कते होती हैं. जैसे- मतली, उल्टी, लाइट से प्रॉब्लम, आंखों में दिक्कत भी हो सकती है.

एक ही समय पर होने वाले सिरदर्द

जब सिरदर्द एक ही जगह होता है और हर दिन एक ही समय पर होता है, तो यह एक अलग ही प्रकार के सिरदर्द का संकेत हो सकता है इसे पुराने सिरदर्द के बारे में जाना जाता है. तो अगर आपको को भी ऐसा कोई सिर दर्द होता है, तो इस नजरअंदाज करें तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें

क्लस्टर का सिर दर्द

क्लस्टर सिरदर्द एक ऐसा दर्द होता जो आंख या नाक के आसपास होता है. इसमें आपको गंभीर, चुभने वाला दर्द होता है. डॉक्टर के अनुसार, इसमें बहुत तेज दर्द होता है. इस दर्द में आंख से पानी गिरने लगता है और आंख लाल हो जाता है.

 

Leave a Comment