हिंदुस्तान के फेमस धारावाहिक तारक मेहता के उल्टा चश्मा को हम सब लोग 1.5 दशकों से देखते आ रहे है । इस धारावाहिक से लोग कभी भी बोरियत महसूस नहीं करते है । इस शो का प्रत्येक किरदार लोगो के बीच बहुत प्रचलित है । इस शो को दर्शकों का पसंदीदा सीरियल माना गया है ।
इसमें जो सोसाइटी दिखाई जाती है । सभी लोगो का यही सपना होता है कि हम लोग भी ऐसी सोसाइटी में रहे जहां पर प्यार हो । कुछ सालो से इस नाटक के काफी सारे किरदार बदले जा चुके है और कुछ शो को छोड़ते चले गए है ।
इस शो को सभी लोग बहुत ही ज्यादा मात्रा में देखते है । भारत में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसे यह शो पसंद न होगा । लेकिन जब से इसके किरदार निभाने वाले एक्टर शो छोड़ रहे है । जिस वजह से इस सीरियल को काफी नाकामी हासिल हुई है । परंतु लोग इनके पुराने एपिसोड देख देखके लोग मजे लेते है । इस नाटक में दया भाभी के जाने के बाद इस नाटक की रौनक ही खतम हो गई थी । लोग दया भाभी को बहुत ही ज्यादा याद करते है ।
कुछ दिन पहले दिलीप जोशी यानी जेठालाल ने बताया है कि वह दया के किरदार को बहुत ही मिस कर रहे है । उन्होंने यह भी बताया कि लोग हमारी नोक झोंक से बहुत आनंद लेते थे ।
परंतु काफी लंबे समय से दया का किरदार नजर नहीं आ रहा है । तो शो की रौनक ही खतम हो गई है । सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि दया बेन कभी भी वापसी कर सकती है ।
लेकिन कुछ लोग का कहना है । कि जब वापिसी ही करनी थी तो गई ही क्यो थी । लोग दया भाभी के किरदार को बहुत ही ज्यादा पसंद करते थे । लेकिन दया भाभी के काफी समय से न दिखाई देने पड़े । उनके फैंस उनसे गुस्सा है ।