रोज ही शादी पार्टियों में लोग भोजपुरी के गाने बजाकर डांस करते हुए दिखाई देते है । आज कल हर शादी पार्टी में भोजपुरी गानों में ही सुना जा रहा है । भोजपुरी गानों के बजने से लोग अपने आप ही सुनते सुनते पैर थिरकने लगते है ।
हम बात कर रहे है भोजपुरी इंडस्ट्री के फेमस गायक और एक्टर अरविंद अकेला उर्फ़ कल्लू यह बचपन से ही गाने गाते आ रहे है । इस वजह से यह लोगो मे काफी लोकप्रिय भी है ।
अभी बीते दिनों यह होली के एल्बम सॉन्ग में वह चर्चे में आ गए है । हम आपको बताते है क्या बात है
अभी कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने इंस्टा में अपनी शादी की कुछ धमाकेदार तस्वीरे साझा की है । जिस वजह से वह चर्चे में ही थे । हर तरफ उनकी ही बातें हो रही थी ।
बीते दिन उनके होली के एल्बम सॉन्ग में वह अपनी भाभी के साथ होली खेलते हुए नजर आए है । वह अपनी भाभी के साथ खूब मौज मस्ती करते नजर आ रहे थे । तो लोग कह रहे है कि अपनी पत्नी के साथ होली नहीं खेल रहे है ।
अपनी भाभी को हाथ धोकर रंग लगाते हुए नजर आ रहे है । उनके प्रत्येक गाने को हमेशा से ही अच्छा रिस्पॉन्स मिलता आया है । उन्होंने बचपन से ही कई सुपरहिट गाने बनाए है । जो काफी लोकप्रिय भी हुए है ।
अरविंद अकेला उर्फ उल्लू ने बताया है कि यह गाना स्पेशल होली के लिए बनाया गया है । इस गाने का ये मतलब है कि देवर भाभी के पवित्र रिश्ते में देवर अपनी भाभी को बहुत प्यार करता है जिस वजह से वह होली में अपनी वाइफ को जमकर रंग लगता है ।