Laughter का डोस लेकर वापस लौट रहे Akshay Kumar, जानें कब हो रही Housefull 5 रिलीज

Akshay Kumar अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. अक्षय ने कई कॉमेडी फिल्मों में भी काम किया हुआ है. वह हाउसफुल की सभी फ्रेंचाइजी में नजर आए हैं और यह सामने आ रहा है कि अक्षय कुमार साजिद नाडियाडवाला के साथ Housefull 5 के लिए जुड़ने जा रहे हैं. अक्षय ने खुद इस बात की जानकारी दी है और बताया कि यह फिल्म कब सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

Housefull 5 के लिए तैयार है साजिद और Akshay Kumar

ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला और अभिनेता अक्षय कुमार के पास फैंस के लिए खुशखबरी है. साजिद अपनी अगली फिल्म हाउसफुल 5 के लिए तैयार हो गए हैं. यह भारतीय सिनेमा में पांच किश्तों वाली पहली फिल्म बन जाएगी.

ट्वीटर पर शेयर किया पोस्ट

अक्षय कुमार ने अपने फैंस के बीच इस दिलचस्प खबर को साझा करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि पांचवीं बार पागलपन के लिए तैयार हो जाइये. साजिद नाडियाडवाला आपके लिए हाउसफुल 5 लेकर आ रहे हैं. जिसे तरुण मनसुखानी निर्देशित कर रहे हैं. यह फिल्म अगले साल दिवाली पर रिलीज होगी.

Akshay Kumar संग दिखेंगे रितेश देशमुख

बता दें कि Housefull 5 में अक्षय कुमार के साथ रितेश देशमुख भी नजर आने वाले हैं. रितेश और अक्षय हाउसफुल की पिछली फ्रेंचाइजी में भी साथ नजर आ चुके हैं. अब तक इन दो स्टारकास्ट का खुलासा हुआ है अभी आगे और सितारों के बारे में जानकारी आना बाकी है. वहीं कुछ महीनों पहले एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें बताया गया था कि साजिद नाडियाडवाला ने हाउसफुल फ्रैंचाइजी के पूरे यूनिवर्स को एक साथ लाने की प्लानिंग की है.