सिध्दू मूसावाला की बरसी पर गांव में होगा विशेष कार्यक्रम, इतनी संख्या में शामिल होगें उनके फैंस

Photo of author

पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज सिंगर सिध्दू मूसावाला का दुर्भाग्य रूप से पिछले साल उनका निधन हो गया था। उनके निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में गहरा झटका लगा था। अब उनके निधन को एक साल पूरे होने जा रहा है। उनकी बरसी पर उनके पिता और उनका भाई सिध्दू मूसावाला की याद में विशेष आयोजन करने जा रहे हैं। जिसकी जानकारी हाल ही में उनके पिता और भाई ने दी।

गुरूव्दारा में होगा पाठ

हाल ही में सिध्दू मूसेवाला की पहली बरसी के मौके पर ऐलान किया गया है कि गांव मूसा के गुरुद्वारा साहिब में उनके पिता के बड़े भाई और सिद्धू के पिता चमकौर सिंह द्वारा श्री अखंड साहिब पाठ किया जाएगा। साथ ही सिद्धू मूसेवाला की याद में गांव में रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा।

चमकौर सिंह ने यह भी बताया कि मूसेवाला की याद में सिद्धू मूसेवाला को न्याय दिलाने के लिए मानसा के गुरुद्वारा चौक से बस अड्डा चौक तक विरोध मार्च भी निकाला जाएगा। इस दौरान उनके परिवार वालों ने इस फैंस से भी गुजारिश की है कि उनकी बरसी पर अधिक से अधिक गांव में पहुंच एवं उनकी रैली में उनके परिवार का समर्थन करें।

कनाडा में भी होगा कार्यक्रम

सिध्दू मूसावाला की बरसी पर केवल उनके गांव में ही कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा बल्कि भारत रतमसे बाहर कनाडा में उनके फैंस के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जहां कनाडा के सरे में मूसेवाला की याद में 28 मई को गुरुद्वारा साहिब में अखंड पाठ साहिब मनाया जाएगा। मूसेवाला की मां चरण कौर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट डालकर इस बात की जानकारी दी है।

वही आपको बता दें कि बीते साल 29 मई को अपने गांव मूसा गांव में थार जिप्सी में सवार होकर अपने घर की ओर जा रहे थे उसी दौरान कुछ बदमाशों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। उनकज निधन के बाद सभी को काफी झटका लगा था।

Leave a Comment